“भारतीय संस्कृति एवं परिवार व्यवस्था की चुनौतियाँ” – जे एन यू
आर्ष विद्या समाजम् की पूर्णकालिक कार्यकर्ताएँ ओ. श्रुति जी, विशाली जी एवं डॉ. अनघा जी ने 1 दिसंबर 2025 को JNU केंपस में स्थित साबरमती लॉन में आयोजित कार्यक्रम में “भारतीय संस्कृति एवं परिवार व्यवस्था की चुनौतियाँ” विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।