Skip to content

वॉयस ऑफ कोवाई कोयंबटूर – A3 Conclave

  • by

1 दिसंबर को कोयंबटूर में वॉयस ऑफ कोवाई द्वारा आयोजित A3 (Awake, Arise, Assert) Conclave के दूसरे दिन अपने भाषण में आचार्य श्री के.आर. मनोज जी ने कहा कि 2030 तक, सनातन धर्म दुनिया के सभी देशों में प्रमुख भारतीय और वैश्विक भाषाओं में फैल जाएगा।

Voice-of-Covai-in-Coimbatore-A3-Conclave -Acharya-K-R-Manoj-Ji
Voice-of-Covai-in-Coimbatore-A3-Conclave -Felicitation
यह मिशन सनातन धर्म के पञ्च महाकर्तव्यों की सही तरीके से पूर्ति के द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आर्ष विद्या समाज (AVS) ने एक व्यापक 10-स्तरीय कार्य योजना तैयार की है, जिसमें धर्म प्रचारक पद्धति और अन्य संरचित परियोजनाएं शामिल हैं।
 
अपने भाषण में आचार्य जी ने समाज में आज के समय में सामने आने वाले छह प्रकार के ब्रेनवाशिंग के प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की, और इन्हें कैसे मुकाबला किया जा सकता है, इस पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा, आर्ष विद्या समाज के लक्ष्यों और गतिविधियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।
 
कार्यक्रम के दौरान श्री जेरेम एंटो जी ने आचार्य जी का सम्मान किया।