पांचजन्य भारतम् सांस्कृतिक केंद्र में आर्ष विद्या समाजम के फुल-टाइम वॉलंटियर्स
AVS
December 31, 2025• No Comments
1 दिसंबर 2025 को दिल्ली के द्वारका स्थित पांचजन्य भारतम् सांस्कृतिक केंद्र में आर्ष विद्या समाजम् द्वारा एक विचारोत्तेजक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री के. आर. मनोज जी ने हाल ही में हुए दिल्ली विस्फोटों की पृष्ठभूमि में समाज के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर प्रकाश डाला तथा उनसे उबरने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
आर्ष विद्या समाजम् के पूर्णकालिक प्रवर्तकों ने भी अपने जीवनानुभव साझा किए—कैसे वे कभी कट्टर, अमानवीय और राष्ट्रविरोधी विचारधाराओं के संपर्क में आए थे, और किस प्रकार आर्ष विद्या समाजम् के मार्गदर्शन से उन्हें स्पष्टता, सही दिशा तथा सनातन धर्म की ओर पुनः लौटने का मार्ग प्राप्त हुआ।