श्री देवालय संघ में प्रबुद्धजनों के साथ एक प्रेरणादायक एवं जागरूकपूर्ण बौद्धिक संवाद कार्यक्रम
AVS
December 31, 2025• No Comments
13 दिसंबर 2025 को दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित श्री देवालय संघ में प्रबुद्धजनों के साथ एक प्रेरणादायक एवं जागरूकपूर्ण बौद्धिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में BJP के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट श्री खेमचंद शर्मा जी ने सहयोग किया।
इस अवसर पर आचार्य श्री के. आर. मनोज जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कर्तव्य और दायित्व पर गहन विचार साझा किए। उन्होंने जीवन को उद्देश्यपूर्ण ढंग से जीने, समाज के चुनौतियों के प्रति जागरूक होने तथा उनकी जड़ तक जाकर समाधान करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
श्री देवालय संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ने संस्था के आदर्शों पर अपने विचार रखते हुए माता-पिता के प्रति श्रद्धा, कृतज्ञता और सेवा के महत्व को रेखांकित किया।
आचार्य जी ने आगे यह भी स्मरण कराया कि अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्य निभाना जहाँ पवित्र है, वहीं हमारा उच्चतर दायित्व हमारी मातृभूमि (भारत माता), भूमि देवी (संपूर्ण विश्व) और जगत जननी पराशक्ति के प्रति भी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि समाज, विश्व और सनातन धर्म की सेवा भक्ति, साहस और करुणा के साथ करें।