नवोदयम में हिंदू समाज और उसकी समकालीन चुनौतियों पर जागरूकता सत्र
AVS
13 दिसंबर को नवोदयम्, द्वारका, दिल्ली में एक विचारोत्तेजक एवं जागरूकतापूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री के. आर. मनोज जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हिंदू समाज की वर्तमान स्थिति, हमारे सामने खड़े खतरों एवं चुनौतियों तथा उन्हें दूर करने में हमारी जिम्मेदारी पर मार्गदर्शक विचार प्रस्तुत किए।
श्री विजु नारायणन जी ने कार्यक्रम का स्वागत संबोधन किया। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल श्री दीवाकरन नंबियार जी, श्री श्रीनिवासन जी एवं श्री जसवंत सिंह जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आर्ष विद्या समाजम् के पूर्णकालिक कार्यकर्ताएँ —डॉ. अनघा जयगोपाल जी एवं श्रीलक्ष्मी जी—ने भी अपने अत्यंत भावुक और प्रेरक व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे कभी राष्ट्र-विरोधी एवं मानव-विरोधी विचारधाराओं से प्रभावित थीं और कैसे आर्ष विद्या समाजम् के मार्गदर्शन से उन्होंने पुनः सनातन धर्म में अपना मार्ग खोजा।
इस सत्र ने प्रतिभागियों को गहन आत्ममंथन के लिए प्रेरित किया तथा वर्तमान चुनौतियों का सामना करने हेतु नवसंकल्प को सुदृढ़ किया।
आचार्य श्री ने हमारे अवतार पुरुषों के संबंध में प्रचलित सामान्य भ्रांतियों का भी स्पष्टीकरण किया।