आचार्य श्री के.आर. मनोज जी (आचार्य के.आर. मनोज) को 29 नवम्बर 2024 को श्री कोयंबटूर गुजराती समाज में कोयंबटूर के Hindu Warriors of Coimbatore द्वारा “आर्ष सेवा चूड़ामणि” उपाधि से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके सनातन धर्म की सेवा और आर्ष विद्या के प्रचार में किए गए अद्वितीय कार्यों की सराहना के रूप में है। हम आचार्य जी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई देते हैं!