आचार्यश्री के.आर.मनोज जी ने नई दिल्ली में 5वें अय्यप्पा पूजा महोत्सव को संबोधित किया
AVS
January 1, 2026• No Comments
14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के उत्तम नगर में पांचजन्य भारतम्, HRDS इंडिया, सीमा जागरण मंच, संस्कृत प्रोमोशन फाउंडेशन तथा स्वामी शरणम् ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंचम अयप्पा पूजा महोत्सव में आचार्य श्री के. आर. मनोज जी ने अपने विचारों से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर पांचजन्य भारतम् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनीत भट्ट जी ने अध्यक्षीय संबोधन प्रस्तुत किया। महोत्सव में श्री सनातनी सैमुअल कूडेल (कवि एवं लेखक), श्री सुरेंद्र गुप्ता जी (प्रदेश सचिव, दिल्ली प्रांत, VHP), श्री बिजू कृष्णा जी (HRDS) सहित अनेक गणमान्य वक्ताओं के प्रेरणादायी मुख्य वक्तव्य भी रहे।