Member   Donate   Books   0

“भारतीय संस्कृति एवं परिवार व्यवस्था की चुनौतियाँ” – जे एन यू

AVS

आर्ष विद्या समाजम् की पूर्णकालिक कार्यकर्ताएँ ओ. श्रुति जी, विशाली जी एवं डॉ. अनघा जी ने 1 दिसंबर 2025 को JNU केंपस में स्थित साबरमती लॉन में आयोजित कार्यक्रम में “भारतीय संस्कृति एवं परिवार व्यवस्था की चुनौतियाँ” विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर ईशिका तनेजा जी ने भी जनसमूह को संबोधित की।