आचार्य श्री के.आर. मनोज जी ने 29 नवम्बर 2024 को श्री कोयंबटूर गुजराती समाज द्वारा आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में आर्ष विद्या समाज के मिशन और गतिविधियों पर व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने समाज आज जिन छह प्रकार के ब्रेनवाशिंग प्रभावों का सामना कर रहा है, और उन्हें कैसे प्रतिकार किया जा सकता है, इस पर चर्चा की।
सत्र में डॉ. अनघा जी ने अपने मत परिवर्तन और सनातन धर्म में वापसी के अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम की शुरुआत ओ. श्रुति जी के प्रार्थना गीत से हुई, उसके बाद श्री जयकुमार जी ने स्वागत संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन किया।
श्री रामन जी (पूर्व प्रशासनिक प्रमुख, आर्ष विद्या गुरुकुलम) ने आचार्य जी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया, और श्री राजेश मोदी जी (सचिव, श्री कोयंबटूर गुजराती समाज) ने आचार्य जी को सनातन धर्म की सेवा के लिए मोमेंटो प्रदान किया।